वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को अपनी पहली यात्रा पर इराक पहुंचे। इस यात्रा के बारे में खुलासा नहीं किया गया। ट्रम्प इराक में मौजूद अमेरिकी फौजों को देखने अचानक ही पहुंच गए। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका दुनिया में पुलिस की भूमिका नहीं निभा सकता। बाकी देशों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
ट्रम्प ने बगदाद के मिलिट्री बेस में कहा कि युद्धग्रस्त सीरिया से अमेरिकी फौज वापस बुलाने का फैसला सही है। अमेरिका पर दोबारा आतंकी हमले के सवाल पर ट्रम्प ने कहा- अगर ऐसा होता है तो नतीजे भयावह होंगे।
ट्रम्प के मुताबिक- अमेरिका पर सारी दुनिया का बोझ डाल दिया जाए, यह सही नहीं है। हम बाकी देशों खासकर तुर्की से भी सेनाएं वापस बुला लेंगे। सीरिया में आईएसआईएस के बाकी ठिकानों के खत्म होने के बाद सऊदी अरब वहां विकास के कामों के लिए निवेश करेगा।
ट्रम्प ने कहा था- हम नहीं चाहते कि कोई अन्य देश हमारा इस्तेमाल करे या फिर हमारी मिलिट्री उनकी रक्षा करे। वे इसके लिए कुछ खर्च नहीं करते। आईएसआईएस की हार हो चुकी है। सीरिया से फौज को वापस लौटना ही चाहिए।