मेलबर्नः मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच आज तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया की तरफ की सलामी जोड़ी बदल चुकी थी और पहली बार मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी भार के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे। हनुमा विहारी तो 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए लेकिन अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की पहली पारी खेल रहे मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन व संयमित बल्लेबाजी करते हुए 161 गेंदों पर 76 रन बना डाले।
Century stand between Pujara and Kohli. 50 for the Indian captain as well. #TeamIndia 227/2 #AUSvIND pic.twitter.com/fWoSMTYPV1
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018
मयंक के आउट होने के बाद शुरू हुआ भारतीय टीम के दो अनुभवी बल्लेबाजों का खेल। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली। पुजारा (नाबाद 68) ने अर्धशतक जड़ा जबकि विराट कोहली (नाबाद 47) भी शानदार लय में दिखे। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले दिन के अंत तक खूंटा गाड़कर रखा और भारत ने 2 विकेट पर 215 रन बनाए। आज सबकी नजरें इन्हीं दोनों अनुभवी स्टार्स पर रहेंगी।
दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी की शुरुआत विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 215 रन से की। पहले दिन वो 47 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे थे।
Rohit Sharma posts his second Test fifty on Aussie soil!#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/A3bXwPAqtO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2018
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने दूसरे दिन 7 विकेट पर 443 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। रोहित शर्मा 61* रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान विराट ने पारी समाप्त की निर्णय जल्दी, जल्दी रिषभ पंत(39) और रविंद्र जडेजा(4) के विकेट गिरने के बाद किया। भारत ने 105.3 ओवर में 250 रन के आंकड़े को पार किया। इसके बाद 126.3 गेंदों में 300 रन पूरे किए। 145.3 ओवर में भारत 350 रन के पार पहुंचा। विराट सेना ने 161.5 ओवर में 400 रन के आंकड़े को पार किया। इसके बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में जल्दी जल्दी दो विकेट गंवा दिए।