मेलबर्न: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन ही बना पाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर छह विकेट लिए। 33 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने दो और इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने एक-एक खिलाड़ी को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन और मार्क्स हैरिस ने सबसे ज्यादा 22-22 रन बनाए।
उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 21, शॉन मार्श ने 19, ट्रैविस हेड ने 20 और पैट कमिंस ने 17 बनाए। उसके पांच खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए। दो खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौटे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया फॉलोऑन नहीं बचा पाया, लेकिन भारत ने उसे दोबारा क्रीज पर बुलाने की जगह खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
A stunning slower ball from Jasprit Bumrah to finish the morning session!#AUSvIND | @toyota_aus pic.twitter.com/4lBn2UqHGW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2018
भारत के पहली पारी में बनाए 443/7 रन का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में एरोन फिंच के रूप में लगा। तीसरे दिन 8/0 के स्कोर से आगे खेलने उतरी कंगारू टीम को इशांत ने 24 के स्कोर पर पहला झटका दिया। मयंक अग्रवाल ने शॉर्ट मिड विकेट पर उनका शानदार कैच लपका। फिंच 8 रन बना सके।
टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की और संयमित अंदाज में चेतेश्वर पुजारा ने अपना शतक जड़ा और 106 रन बनाने के बाद ही आउट हुए। जबकि पुजारा के अलावा कप्तान विराट कोहली (82 रन), मयंक अग्रवाल (76 रन) और दूसरे दिन पारी घोषित करने से पहले रोहित शर्मा (नाबाद 63) के दम पर स्कोर चार सौ पार पहुंच गया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 10 विकेट बाकी थे लेकिन वे 435 रन पीछे थे। असमान उछाल वाली इस पिच पर अब बल्लेबाजों के लिए खेल आसान नहीं होगा, ऐसा चेतेश्वर पुजारा ने भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने बयान में कहा। पुजारा ने ये भी कहा कि अगर ये कोई और पिच होती तो वो 106 की जगह 140 या 150 रन तक बना देते।
Loved watching @imVkohli‘s straight drive in this innings – @cheteshwar1 on his partnership with Virat.#AUSvIND pic.twitter.com/EnPP1tprJc
— BCCI (@BCCI) December 27, 2018
मैच की पहली पारी में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी भी हुई। पुजारा ने दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट की बल्लेबाजी की तारीफ भी की और उनके स्ट्रेट ड्राइव की जमकर प्रशंसा की। पुजारा ने इससे पहले दूसरे विकेट लिए पहली बार ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल के साथ भी पहले दिन 83 रनों की शानदार साझेदारी को अंजाम दिया था।
My job is to keep scoring runs, be it home or away – @cheteshwar1 #AUSvIND pic.twitter.com/pWkhW5qu3v
— BCCI (@BCCI) December 27, 2018