रूस से S-400 मिसाइल डील के बाद अब भारत ने अमेरिका को दूसरा झटका दिया है| भारत ने साफ संकेत दिए हैं कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान के साथ कारोबार जारी रखेगा.
अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ट्रम्प प्रशासन सक्रिय रूप से प्रतिबंधों पर छूट पर विचार कर रहा है, जो अगले महीने ईरानी तेल के आयात को कम करने वाले देशों के लिए फिर से लागू होगा.
सरकारी रिफाइनर्स ने ईरान से 1.25 मिलियन टन क्रूड ऑयल खरीदने के लिए करार किया है. यही नहीं भारत ने अमेरिकी डॉलर में पेमेंट की जगह रुपये में कारोबार करने की दिशा में भी कदम बढ़ाने की तैयारी कर ली है.
दरअसल, अमेरिका 4 नवंबर से ईरान से तेल खरीदने वाले देशों के लिए अपने प्रतिबंधों को पूरी तरह प्रभावकारी बना देगा. हालांकि, ईरान के खिलाफ प्रतिबंध अमेरिका का द्विपक्षीय मसला है, लेकिन अमेरिका इसमें पूरी दुनिया को खींच चुका है.