नई दिल्ली: फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही अब विवाद गहराता दिख रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद कांग्रेस इस फिल्म को बीजेपी का एजेंडा करार दे रही है, वहीं महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस ने रिलीज से पहले फिल्म दिखाए जाने की मांग की है. फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर हो रहे विरोध के बाद मुख्य अभिनेता अनुपम खेर का कहना है, “जितना ज़्यादा वे (कांग्रेस नेता) विरोध करेंगे, उतना ही ज़्यादा प्रचार फिल्म को हासिल होगा. पुस्तक वर्ष 2014 से बाज़ार में है, तब से अब तक तो कोई विरोध नहीं किया गया, सो, फिल्म भी उसी पर आधारित है.”
अनुपम खेर ने कहा, “उनके (कांग्रेस के) नेता पर फिल्म बनी है, उन्हें खुश होना चाहिए. आपको भीड़ लेकर भेजनी चाहिए, फिल्म देखने के लिए, क्योंकि उसमें डायलॉग हैं, जैसे ‘मैं देश को बेचूंगा.’, जिससे लगता है कि कितने महाने हैं मनमोहन सिंह जी.”
Anupam Kher on #TheAccidentalPrimeMinister: Un ke (Congress) neta pe film bani hai, they should be happy, aapko bheed lekar bhejni chahiye film dekhne ke liye, kyunki dialogues hain usme jaise ki “ main desh ko bechunga?” jis se lagta hai ki kitne mahaan hain Manmohan Singh Ji pic.twitter.com/N7YZ7SN5D6
— ANI (@ANI) December 28, 2018
महाराष्ट्र युवक कांग्रेस द्वारा फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर आपत्ति जताने पर अनुपम खेर ने कहा, “हाल ही में (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी जी का ट्वीट पढ़ा था, जिसमें फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन (अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता) पर उन्होंने बोला था, तो मैं समझता हूं उनको डांटना चाहिए उन लोगों को कि आप गलत बात कर रहे हो.”
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार अभिनेता अनुपम खेर ने निभाया है। मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा इस संबंध में चल रही अफवाहों को शांत करने के लिये ट्वीटर पर सूचना जारी की गई है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। विभाग ने कहा कि मीडिया में चल रही फिल्म पर प्रतिबंध की खबर ‘‘भ्रामक और गलत’’ है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि ऐसा कोई कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे भी यह जानकारी मीडिया के जरिए ही मिली है लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि पंजाब में फिल्म पर कोई पाबंदी नहीं है।