भोपाल: स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियों के तहत नगर निगम शहरभर में पेंटिंग बनवा रहा है। छोटे तालाब किनारे स्थित नवीन ऑर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज की दीवार पर ही इसी के तहत पेटिंग बनाई गई है। लेकिन यह तस्वीर स्वच्छता नहीं, बल्कि अश्लीलता का पाठ पढ़ा रही है। इससे निगम अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाटी केे मुताबि कॉलेज और स्कूल की दीवारों पर इस तरह की पेंटिंग से छात्रों में गलत संदेश जाता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव चौबेे के मुताबिक पेंटिंग तो की गई है, लेकिन इतनी गौर से नहीं देखा। कल जाकर देखता हूं। पेंटिंग कार्य का जिम्मा सिटी इंजीनियर पीके जैन का है।