भोपाल. प्रदेश से मानसून भले ही विदा हो गया हो, लेकिन बेमौसम बारिश के आसार खत्म नहीं हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर में एक स्ट्रांग चक्रवाती तूफान बन रहा है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी मप्र में इसका असर होगा।
इस वजह से राजधानी समेत प्रदेश के सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में 12 से 15 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एसके डे ने बताया कि मिल रहे ट्रेंड के अनुसार यह तूफान अरब सागर से पाकिस्तान, पंजाब, उत्तरी राजस्थान से होता हुआ आएगा।