- विदेश

मैं सभी की प्रधानमंत्री बनूंगी : शेख हसीना

ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि वह सभी देशवासियों की प्रधानमंत्री होंगी और उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता आर्थिक सुधारों को जारी रखने की होगी। हसीना की अवामी लीग और इसके सहयोगी दलों ने रविवार को हुए आम चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की। 300 सीटों में से जिन 299 सीटों पर चुनाव कराए गए थे उनमें से 288 पर पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने कब्जा कर लिया है।

गुरुवार को नव निर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और नया मंत्रिमंडल 10 जनवरी को गठित किया जा सकता है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने फिर से मतदान कराने की मांग की है। उनकी पार्टी बीएनपी के सांसद शपथ नहीं लेंगे।

हसीना ने कहा कि वह पांच साल के आगामी कार्यकाल के दौरान सभी की प्रधानमंत्री के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार की प्राथमिकता पहले ही शुरू हो चुके कार्यक्रमों को पूरा करने की होगी।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। मतदान में गड़बड़ी के विपक्ष के आरोप को भी उन्होंने नकारा। उन्होंने कहा कि 40 हजार मतदान केंद्रों में से अनियमितता की एक या दो घटनाओं से समूचा चुनाव बेकार नहीं हो जाता।

अमेरिका ने मंगलवार को बांग्लादेश में प्रताड़ना, दखल और हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की। देश के चुनाव आयोग से शिकायतों का समाधान करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *