- प्रदेश, स्थानीय

पुलिस को पहला वीक ऑफ कल, भोपाल में 450 पुलिसकर्मी रहेंगे छुट्टी पर

मध्यप्रदेश/भोपाल: पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए भोपाल पुलिस ने भी रोस्टर तैयार कर लिया है। राजधानी में पुलिसकर्मियों को पहला वीक ऑफ गुरुवार को मिलेगा। इस दिन आठ इंस्पेक्टर समेत करीब 450 पुलिसकर्मी छुट्टी पर रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और ऑफिस स्टाफ में पदस्थ हैं, उनको साप्ताहिक अवकाश का लाभ नहीं मिलेगा। इसी तरह एसएएफ में भी वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में पदस्थ कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।

इनमें जिले के थानों में पदस्थ 350 और बटालियन से अटैच 100 पुलिसकर्मी शामिल हैं। तैयार रोस्टर के तहत हर थाने से करीब आठ पुलिसकर्मी साप्ताहिक अवकाश पर रहेंगे। इनकी अनुपस्थिति में पुलिस लाइन और कंट्रोल रूम के रिजर्व बल का इस्तेमाल किया जाएगा। टीआई के साप्ताहिक अवकाश के दिन सीनियर सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी माना जाएगा।

पीएचक्यू से मंगलवार को जारी निर्देश में इस बात का ख्याल रखा गया है कि टीआई चहेतों के लिए खास व्यवस्था न कर सकें। इसलिए स्टाफ के साप्ताहिक अवकाश को निरस्त करने के अधिकार थाना प्रभारी को नहीं दिए गए हैं। साप्ताहिक अवकाश केवल जिले के पुलिस अधीक्षक ही निरस्त कर सकेंगे।

इसके बाद उन्हें डीआईजी या आईजी को साप्ताहिक अवकाश निरस्त करने की ठोस वजह भी बतानी होगी। साप्ताहिक अवकाश देने का प्रयोग तीन साल पहले भी अशोका गार्डन थाने से शुरू किया गया था, लेकिन फोर्स की कमी के कारण दो माह बाद ही पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई। अफसरों का दावा है कि इस बार साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *