उज्जैन: नए साल की शुरुआत महाकाल दर्शन से करने के लिए उज्जैन आए मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में यहां बड़ी चूक हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ उनके हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई।
हेलिकॉप्टर का दरवाजा खींचकर सीएम को गुलदस्ता देने की कोशिश की। बच्चों के साथ सेल्फी ली। जब पायलट ने आपत्ति ली तो पुलिस ने इन्हें खदेड़ा। इस दौरान कुछ नेताओं ने बहस भी की। डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला ने भी स्वीकारा कि सुरक्षा में ऐसी चूक नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11:35 बजे उज्जैन पहुंचे थे।