नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में राम मंदिर, लोकसभा चुनाव 2019, जीएसटी, नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे. राम मंदिर के मुद्दे पर साफ कर दिया है कि राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाने के बारे में अदालती प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही विचार किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही सरकार अध्यादेश लाई थी. सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर पर 4 जनवरी को सुनवाई करेगा. जीएसटी मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस को घेरा. पीएम ने कहा कि संसद में जीएसटी पर सबकी सहमति है और इसमें कांग्रेस भी शामिल रही है. ऐसे में इसकी बुराई करना सही नहीं है.
#WATCH PM Narendra Modi’s interview to ANI’s editor Smita Prakash https://t.co/k2qHD2ULhN
— ANI (@ANI) January 1, 2019