भोपाल: भदभदा रोड स्थित एफएसएल दफ्तर के पास मिनी ट्रक के टायर से निकला रिम लगने से स्कूटर सवार हवलदार के बेटे की मौत हो गई। बुधवार देर रात हुआ ये हादसा मिनी ट्रक का टायर फटने के कारण हुआ। टायर फटने से बने प्रेशर के कारण रिम करीब बीस फीट दूर तक उछला और युवक के सिर पर जा लगा। हादसे के बाद ड्राइवर ईंटों से भरा ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसे कमला नगर पुलिस ने जब्त कर लिया है।
25वीं बटालियन निवासी महेश यादव हवलदार हैं। टीआई मदन मोहन मालवीय के मुताबिक महेश का 25 वर्षीय बेटा अभिषेक यादव कमला नगर क्षेत्र में गए थे। रात करीब सवा दस बजे वे काले रंग की स्कूटर से डिपो चौराहा की ओर लौट रहे थे। तभी डिपो चौराहा से भदभदा पुल की ओर जाने वाली सड़क पर ईंट से भरा मिनी ट्रक जा रहा था।
एफएसएल दफ्तर के सामने ट्रक का पिछला टायर अचानक फट गया। इससे तेज प्रेशर बना और टायर पर लगा रिम करीब बीस फीट दूर तक उछल गया। रिम उछलकर डिपो चौराहा की ओर से आने वाली सड़क तक पहुंचा। उसी वक्त अभिषेक भी वहां से गुजर रहे थे। करीब पांच किग्रा वजनी रिम उनके सिर पर जा टकराया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।