नई दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार को लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने में कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्शन कमीशन चाहता है तो हम इस साल होने वाले आम चुनाव के साथ राज्य में विधानसभा चुनाव करा सकते हैं। राजनाथ राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर पेश किए गए रिजोल्यूशन पर बहस के दौरान बोल रहे थे। यह रिजोल्यूशन ध्वनिमत से पारित किया गया।
जम्मू-कश्मीर में पिछले साल जून में भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। इसके बाद वहां राज्यपाल शासन लागू था। 21 नवंबर को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी थी। 19 दिसंबर को यहां राष्ट्रपति शासन लागू किया गया।
गृहमंत्री ने कहा, “अगर चुनाव आयोग आम चुनाव के साथ राज्य में विधानसभा चुनाव कराना चाहता है तो उसे जिनते सुरक्षा बलों की जरूरत होगी, हम मुहैया कराएंगे।”