भोपाल : बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से संबद्ध बैरागढ़ स्थित साधु वासवानी कॉलेज के एक स्टूडेंट ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित स्टूडेंट ने यूजी कोर्स के पाचंवे सेमेस्टर के तीन छात्र पर रैगिंग का आरोप लगाया है। इसका कहना है कि ये तीनों उसे पीटते हैं और भद्दे कमेंट्स करते हैं।
पीड़ित ने कहा है कि यह छात्र उसे एक लड़की से जुड़े प्रकरण में भागीदार बनाना चाहते हैं। इंकार करने पर वह प्रताड़ित करते हैं। वहीं, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। संबंधित छात्रों को नोटिस जारी शुक्रवार को पूछताछ की जाएगी। इससे पहले कॉलेज में रैगिंग घटना सामने नहीं आई। पूरी निगरानी की जाती है।