भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि के कुलपति जगदीश उपासने ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।। विवि में कुलपति की नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा ही की जाती है। मुख्यमंत्री विवि की महापरिषद के अध्यक्ष होते हैं। इस्तीफा सीएम सचिवालय से जनसंपर्क विभाग पहुंचा दिया गया।
इस संबंध में उपासने ने किसी भी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया है। उन्होंने अपने निज सहायक के माध्यम जानकारी दी कि इस संबंध में रजिस्ट्रार संजय द्विवेदी ही शुक्रवार को जवाब देंगे। कांग्रेस सरकार के आते ही विश्वविद्यालयों में गहमागहमी का माहौल है। बताया जा रहा है कि आरएसएस से जुड़े लोगों ने नए ठिकाने ढूंढना शुरू कर दिया है। उपासने के इस्तीफे होने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है।