नई दिल्ली. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी उन्हें केंद्र की राजनीति में नई भूमिका दे सकती है।पार्टी ने माकन का इस्तीफा मंजूर किया है या नहीं? इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली कांग्रेस पार्टी प्रभारी पीसी चाको और माकन ने गुरुवार शाम को राहुल गांधी से मुलाकात की। इनके मुताबिक, राहुल ने माकन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
2015 विधान सभा के उपरान्त-
बतौर @INCDelhi अध्यक्ष-पिछले 4 वर्षों से,दिल्ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा,कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा,एवं हमारे नेता @RahulGandhi जी द्वारा,मुझे अपार स्नेह तथा सहयोग मिला है।इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था! इसके लिए ह्रदय से आभार!
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 4, 2019