सिडनी/सिडनी टेस्ट : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। उसका ऑस्ट्रेलिया में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उसका ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा स्कोर सात विकेट पर 705 रन है, जो उसने जनवरी 2004 को सिडनी में बनाया था।
Innings Break! Here comes the declaration from the Indian Skipper.#TeamIndia 622/7 (Pujara 193, Pant 159*)
Updates – https://t.co/hdocWC4GEH #AUSvIND pic.twitter.com/qMVXTI38In
— BCCI (@BCCI) January 4, 2019
पुजारा ने सबसे ज्यादा 193 रन बनाए, पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, जडेजा 81 रन बनाकर आउट हुए. पहले दिन मयंक अग्रवाल ने 77 रन बनाए थे. सातवें विकेट के लिए जडेजा-पंत ने 204 रन की साझेदारी निभाई. टीम इंडिया ने 167.2 ओवरों तक बल्लेबाजी की. इस दौरान लायन ने 178 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा हेजलवुड ने 2, स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
A moment to remember for Rishabh Pant!#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/J8uK3gQPJh
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2019
9 hours, 8 minutes and 373 balls later – @cheteshwar1 walks back after scoring 193 👏🙌🙌 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/atOD7TeAOD
— BCCI (@BCCI) January 4, 2019
रिषभ पंत ने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनका ये दूसरा टेस्ट शतक है. साथ ही वह भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर शतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर हैं. एशिया के बाहर एशियाई विकेटकीपरों के द्वारा सबसे ज्यादा शतक की बात की जाए तो मोइन खान, मुशिफिकुर रहीम और रिषभ पंत 2-2 शतकों के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर ही हैं.