नई दिल्ली: थाईलैंड के चक्रवाती तूफान पाबुक ने अपना रुख भारत की तरफ कर लिया है। भारत के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा अंडमान द्वीप में इसके शाम तक पहुंचने की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने अंडमान के समुद्र में मछुआरों का जाने पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। यह स्थिति 7 जनवरी तक बने रहने की संभावना है।
India Meteorological Dept (IMD): Sea condition will be high over Andaman Islands, Andaman Sea and adjoining areas of eastcentral and southeast Bay of Bengal from the evening of 5 Jan till the morning of 7 Jan. The sea condition will be very rough over Nicobar Islands till 6 Jan. https://t.co/rR0CSYwTqS
— ANI (@ANI) January 5, 2019
मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान द्वीप में समुद्र की स्थिति काफी भयानक हो सकती है। 5 जनवरी की शाम से 7 जनवरी की सुबह तक यह स्थिति बनी रह सकती है। इसके अलावा निकोबार द्वीप पर 6 जनवरी को समुद्र काफी उफान पर होगा। पाबुक अब उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ चुका है। पोर्ट ब्लेयर से इसकी दूरी करीब 700 किलोमीटर है।