भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने सोमवार को बीए थर्ड, फिफ्थ, और बीएससी थर्ड सेमेस्टर के 9 विषयों की परीक्षा का नया टाइम टेबल घोषित किया है। नए टाइम टेबल के अनुसार बीए फिफ्थ सेमेस्टर के हिस्ट्री, एंशिएंट इंडियन हिस्ट्री कल्चर एवं आर्कियोलॉजी विषय की 28 दिसंबर और 15 जनवरी को हाेने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
इनकी परीक्षा अब 18 जनवरी को होगी। बीएससी थर्ड सेमेस्टर की जियोलॉजी, एक्वाकल्चर एवं एनवायरमेंट एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय का 27 दिसंबर और 15 जनवरी को होने वाला पेपर निरस्त कर किया है। इन विषयों की परीक्षा अब 18 जनवरी को होगी। बीए थर्ड सेमेस्टर की समाजशास्त्र, म्यूजिक, सोशल वर्क, मैथमेटिक्स, ड्राइविंग एंड पेंटिंग विषय की परीक्षा 18 जनवरी को होगी।
For more Information Visit website http://www.bubhopal.ac.in