भोपाल : राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 19 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जबलपुर के एसपी रेल को बदल दिया है। शुक्रवार को कुल 49 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। मौजूदा परिस्थितियों में बेहद अहम मानी जा रही गुना जिले की कमान एसपी साउथ भोपाल रहे राहुल लोढा को मिली है। राहुल को सीरियल किलर 35 हत्या के आरोपी आदेश खामरा केस के खुलासे का फायदा मिला है। अब उनकी जगह एसपी पीटीएस, तिगरा रहे संपत उपाध्याय को मिली है।