भोपाल: राजधानी के विभिन्न वार्डों चल रहे नर्सिंग होम की जानकारी संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने सीएमएचओ डॉ एन यू खान से मांगी थी। इसमें किस वार्ड में कितने नर्सिंग होम हैं। इसकी डिटेल देने को कहा गया था। संभागायुक्त के निर्देश पर सीएमएचओ ने नर्सिंग होम की लिस्ट वार्ड वार संभागायुक्त को भेज दी गई। उन्होंने लिस्ट का वेरिफिकेशन महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों से कराया।
इसमें पाया गया कि 33 नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। लेकिन नर्सिंग होम के संचालकों ने यह दावा किया था कि उनका रजिस्ट्रेशन है। इस पर संभागायुक्त ने 33 नर्सिंग होम की जानकारी छुपाने के मामले में सीएमएचओ दफ्तर में पदस्थ अकाउंटेंट प्रवीण शर्मा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। सीएमएचओ डॉ खान ने बताया कि अकाउंटेंट ने जानकारी क्यों छुपाई इसके बारे में उससे पूछताछ की गई थी। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अकाउंटेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। आगामी आदेश तक अकाउंटेंट शर्मा को गांधी नगर स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है।