रांची: झारखंड में 15 जनवरी के बाद सरकारी नौकरियों और स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन की जो भी प्रक्रिया शुरू होगी, उसमें गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। झारखंड मंत्रालय में मंगलवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा की।
झारखण्ड में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर भाई बहनों को 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए हम समाज से सभी वर्गों के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। pic.twitter.com/nQ3aqzrXd0
— CMO Jharkhand (@cmojhr) January 15, 2019