- प्रदेश

कमलनाथ सरकार की किसान कर्जमाफी योजना महज छलावा : शिवराज

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट कर कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी योजना को छलावा करार दिया है। उन्होंने इसे लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने की कोशिश के चलते भाजपा सरकार ऐसा कर रही है।

शिवराज सिंह ने कहा, सरकार के पास कर्जमाफी के अंतर्गत आने वाले सभी किसानों का रिकार्ड है। इधर-उधर की बात करने के बजाए सरकार को किसानों के बैंक खातों में सीधे कर्जमाफी की रकम डालनी चाहिए और प्रमाण-पत्र जारी करना चाहिए। यह एक छलावा है और ज्यादा चलने वाला नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, अब कांग्रेस सरकार किसान कर्जमाफी के लिए फॉर्म भरवाना चाहती है, किसानों का कीमती समय बर्बाद करना चाहती है। इस नए नाटक से किसान को परेशान करना और इस पूरी प्रक्रिया को विलंबित कर लोकसभा चुनाव में इसका फायदा उठाने की कोशिश करने के अलावा कोई तर्क नजर नहीं आ रहा है।

राज्य की कमलनाथ सरकार ने मंगलवार को ‘जय किसान ऋण मुक्त योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाने हैं। इससे राज्य के 55 लाख किसानों के लाभान्वित होने का दावा किया गया है। योजना से 50 हजार करोड़ रुपये के फसल ऋण माफ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *