- खेल

खेल मंत्री श्री पटवारी करेंगे अवॉर्डी खिलाड़ियों से सीधा संवाद

भोपाल: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी गुरूवार 17 जनवरी को प्रदेश के अर्जुन, विक्रम एवं विश्वमित्र पुरस्कार अवार्डी खिलाड़ियों से सीधा संवाद करेंगे। श्री पटवारी वर्ष 1972 से 2018 तक सभी सम्मानित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से अपने-अपने खेलों में आने वाली समस्याओं, खिलाड़ियों को दिए जाने वाली सुविधाओं और भविष्य में खेलों के विकास की योजना पर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में वर्ष 1966 से 2013 तक दस खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया। प्रदेश में 1972 से 2018 तक लगभग 447 खिलाड़ियों को विक्रम अवार्ड तथा वर्ष 1995 से 2018 तक 71 प्रशिक्षकों को विश्वमित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *