- खेल

70 साल में पहली बार भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक फतह

ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात देकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज जीतने का विराट कारनामा किया है. भारत ने कंगारुओं की धरती पर पहली बार कोई बाइलैटरल (द्विपक्षीय) वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. इस वनडे सीरीज जीत के साथ ही भारत ने 2018-2019 ऑस्ट्रेलियाई दौरे का अंत बिना कोई सीरीज गंवाए किया है.

यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में एक ही दौरे पर दो सीरीज (टेस्ट और वनडे) अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की. उसके बाद टेस्ट सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी भारत 2-1 से जीतने में कामयाब रहा.  वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने महेंद्र सिंह धोनी

स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न में खेले जा रहे निर्णायक वनडे मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. यह मौजूदा वनडे सीरीज में धोनी का लगातार तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले धोनी ने सिडनी और एडिलेड ओवल में भी फिफ्टी लगाई थी.

धोनी ने इस सीरीज के पहले दोनों वनडे में भी अर्धशतक लगाया था। उन्होंने पांच साल बाद लगातार तीन वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले उन्होंने जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। धोनी को अपनी पारी के दौरान दो बार जीवनदान मिला। पहली बार वे शून्य और दूसरी बार वे 74 रन पर खेल रहे थे। वे इस सीरीज में भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने तीन वनडे में 193 की औसत से कुल 193 रन बनाए। वे तीनों वनडे में नॉटआउट रहे। ऑस्ट्रेलियाई दौरे में पहली बार सीरीज में अजेय रहा भारत.

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने इस मैच में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। वे ऑस्ट्रेलिया में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने। साथ ही भारत की ओर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अजीत अगरकर के 42 रन पर 6 विकेट के बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *