भोपाल: पॉलिटेक्निक चौराहा से बाणगंगा चौराहे की ओर जा रही कार को ओवर टेक करने के प्रयास में डंपर ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। डंपर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कार तीन बार गोल घूमते हुए बीआरटीएस कॉरिडोर की रेलिंग तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मेडिकल संचालिका और उनका कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार टर्निंग पर रैलिंग तोड़ते हुए कॉरिडोर में घुसी। कार की हालत ऐसी थी कि लोगों को घायलों को उससे निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ी। अस्पताल पहुंचाया। इससे वहां ट्रैफिक जाम हो गया था। पुलिस ने डंपर और कार को थाने पहुंचाया।
हादसे में घायल ताप्ती अपार्टमेंट, टीटी नगर निवासी 45 वर्षीय सरिता साहनी की हमीदिया अस्पताल के पास मेडिकल शॉप है। एसआई अाशीष कुमार के अनुसार हादसे में सरिता के साथ उनका कर्मचारी बबलू भी गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन दोनों खतरे से बाहर हैं। टीआई श्यामला हिल्स आनंद तिवारी के अनुसार डंपर की विंड स्क्रीन पर एडीएम की अनुमति का पत्र लगा है। वह कमला पार्क की तरफ से कोलार जा रहा था।