- देश, प्रदेश

इंदौर के ध्रुव अरोड़ा समेत 15 उम्मीदवारों के 100 पर्सेंटाइल

नई दिल्ली : इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई और बी-टेक (स्नातक) में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परीक्षा-2019 के पेपर-1 के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए। इसमें इंदौर के ध्रुव अरोड़ा समेत 15 छात्रों का 100 पर्सेंटाइल रहा है। जेईई मेन के पहले पेपर के लिए 9,29,198 ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 8,74,469 ने परीक्षा दी थी। परीक्षा आठ शिफ्ट में 9 से 12 जनवरी तक 258 शहरों में कराई गई थी।

View Result JEE https://jeemain.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx

परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर नतीजे घोषित किए गए हैं। नए नियमों के अनुसार जेईई मेन की एक और परीक्षा अप्रैल में होनी है। दूसरी परीक्षा का परिणाम आने के बाद संयुक्त रैंकिंग जारी की जाएगी, जिसके बाद मई में जेईई एडवांस की परीक्षा होगी। अप्रैल की परीक्षा के लिए 8 फरवरी से 7 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 8 मार्च तक हो सकेगा। परीक्षा 6 से 20 अप्रैल के बीच होगी।

100 पर्सेंटाइल स्कोर इनका

1. ध्रुव मप्र, 2. राज अग्रवाल महाराष्ट्र, 3. अदेले तेलंगाना, 4. भोजा रेड्डी आंध्र, 5. संबित राजस्थान, 6.नमन गुप्ता उप्र, 7. यंदुकिरी तेलंगाना, 8. विश्वास नाथ तेलंगाना, 9. हिमांशु सिंह उप्र, 10. केविन मार्टिन कर्नाटक, 11. शुभांकर राजस्थान, 12. बाधिपत्ति तेलंगाना, 13. अमित मिश्रा महाराष्ट्र, 14. जयेश सिंघला पंजाब, 15. गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश महाराष्ट्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *