इंदौर: कारोबारी संदीप तेल उर्फ संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस की टीम ने बुधवार को जिला कोर्ट में पेश किया। वहीं हत्याकांड से जुड़े संबंधित साक्ष्य जुटाने व कई बिंंदुओं पर पूछताछ करने का हवाला देकर पुलिस ने उसका 1 फरवरी तक का पुलिस रिमांड भी मांगा जिसे कोर्ट ने स्वीकृत कर दिया।
आरोपी गैंगस्टर की ओर से एडवोकेट प्रदीप गुप्ता ने रिमांड का विरोध किया था, लेकिन हत्याकांड को देखते हुए कोर्ट ने 1 फरवरी तक के लिए गैंगस्टर मराठा को पुलिस के हवाले किया है।
केबल कारोबार और इस में निवेश किए गए 19 करोड़ रुपये के लेन-देन विवाद में एसआर चैनल के डायरेक्टर रोहित सेठी से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में रोहित सेठी पर शंका है कि उसी ने सुधाकर राव मराठा के साथ मिलकर संदीप तेल को रास्ते से हटाने के लिए 1 करोड़ की सुपारी देकर उसकी हत्या करवाई है।
इधर पुलिस अभी संदीप तेल के ऑफिस से मिले दस्तावेजों के आधार पर इनकमटैक्स विभाग की टीम के साथ संदीप को लेकर भी जांच कर रही है।