- स्थानीय

नीदरलैंड की तर्ज पर बरखेड़ा से बुदनी तक बनेगा देश का पहला वन्यजीव संरक्षित रेलवे ट्रैक

भोपाल/होशंगाबाद। बरखेड़ा से बुदनी के बीच बनने वाली तीसरी रेल लाइन देश की पहली वन्य जीव संरक्षित लाइन होगी। लाइन के निर्माण के दौरान नीदरलैंड की तर्ज पर एनिमल फ्रेंडली ओवर और अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे। वन्यप्राणी रेलवे ट्रैक पार किए बिना एक से दूसरी तरफ आ-जा सकेंगे। रेलवे ट्रैक को बनाने की मंजूरी नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने दी है।

बोर्ड ने ट्रैक के निर्माण के दौरान रेलवे को बाघ और तेंदुआ समेत वन्यजीवों की सुरक्षा करने की शर्त रखी थी। ट्रैक 992 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। रेलवे ट्रैक के दोनों ओर 60 किमी में 60 करोड़ रुपए से साइंटिफिक फैंसिंग की जाएगी। फैंसिंग ईको फ्रेंडली होगी। इसमें सीमेंट के ऊपर घास और पौधे लगेंगे। तीसरी लाइन के लिए बनाई जाने वाली दो किमी लंबी टनल के अंदर वन्यप्राणी प्रवेश न कर सकें, इसके लिए स्वचलित सायरन और हूटर लगाए जाएंगे। ट्रैक को अधिक चौड़ा किया जाएगा। इससे वन्य प्राणी आस पास जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *