श्रीहरिकोटा: ISRO ने गुरुवार को सबसे हल्के सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया. कलाम के नाम पर कलाम सैट उपग्रह का नाम रखा गया है. गर्व की बात ये भी है कि सबसे हल्के सैटेलाइट को स्कूली छात्रों की एक टीम ने बनाया है और इसरो ने बिना किसी पैसे के पीएसएलवी C-44 से इसे मुफ्त में लॉन्च किया. पीएसएलवी की ये 46वीं उड़ान है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सैटेलाइट की लॉन्चिंग हुई.
🇮🇳 #ISROMissions 🇮🇳#PSLVC44 successfully places #MicrosatR into its intended orbit. #Kalamsat pic.twitter.com/hVIsKzplpC
— ISRO (@isro) January 24, 2019