नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में श्री मोदी ने कहा, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं। यह स्थानीय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में जरूर भाग लेकर लोकतंत्र को और भी सुदृढ़ करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करने का अहम दिवस है। आपके इस ठोस कदम से नए भारत के निर्माण में काफी मदद मिलेगी।