भोपाल: पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है। श्री बघेल ने शुभकामना संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश राज्य, गण और तंत्र के मध्य बेहतर समन्वय, संवाद और सहयोग की मिसाल है। मंत्री श्री बघेल ने आमजन से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की है।