भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्वशासी महाविद्यालय और एक्सीलेंस कॉलेज कॅरियर फेयर आयोजित कर रहे हैं। एक्सीलेंस कॉलेज में यह कॅरियर फेयर 29 जनवरी से शुरू होगा, जो 30 जनवरी तक चलेगा। इसमें शहर के किसी भी कॉलेज के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे।
फेयर में 16 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें ल्युपिन, ज़ोमैटो, एमपी एग्जॉटिक, एनआईटी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कॅरियर पॉइंट जैसी कई कंपनियां शामिल हैं।
मंगलवार से शुरू होने वाले फेयर में कंपनियां स्टूडेंट्स का एप्टीट्यूड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू लेंगी। पिछली बार हुए कॅरियर फेयर में 232 स्टूडेंट्स का चयन हुआ था, 2017 में 350 स्टूडेंट्स को कंपनियों ने चुना था। इस बार यह आंकड़ा 500 पार होने की संभावना है। कॅरियर फेयर में इस साल लगभग 60 प्रतिशत स्टूडेंट्स का सिलेक्शन होने की उम्मीद है।