भोपाल: 1984 बैच के आईपीएस विजय कुमार सिंह अब मप्र के नए डीजीपी होंगे। ये सुगबुगाहट कांग्रेस सरकार के आने के बाद से ही थी। शासन ने अब तक डीजीपी रहे ऋषिकुमार शुक्ला को चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश में ये पहला मौका होगा जब किसी डीजीपी को हटाकर उनसे एक बैच जूनियर को कमान सौंपी गई हो। वीके सिंह अब तक चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन थे।
जेल ब्रेक के कुछ दिन पहले ही वे डीजी जेल से डीजी होमगार्ड बनाए गए थे। बीती 16 अक्टूबर को पूर्व डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला के अवकाश पर रहने के दौरान सिंह ने ही प्रभारी डीजीपी रहते हुए विधानसभा चुनाव संपन्न करवाया था। 16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वे प्रभारी डीजीपी रहे थे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा की बैच 1998 के अधिकारी व वर्तमान में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी इंदौर के नए संभागायुक्त होंगे। त्रिपाठी जुलाई 2012 से मई 2015 तक इंदौर कलेक्टर भी रहे थे।
राज्य सरकार ने नए संभागायुक्त का नाम तय करने में दस दिन लगा दिए। इस दौरान पांच से ज्यादा बैठकें भी हुईं। मुख्य सचिव एसआर मोहंती त्रिपाठी के पक्ष में थे, लेकिन फैसला नहीं हो सका। इसके बाद सीएम विदेश यात्रा पर चले गए। उनके लौटने के बाद रविवार को भी इस पर अधिकारियों में चर्चा हुई। 18 जनवरी को सरकार ने राघवेंद्र सिंह को संभागायुक्त के पद से हटाते हुए वंदना वैद्य को प्रभारी बनाया था, इस दिन ही त्रिपाठी के आदेश जारी होने थे।