- प्रदेश, स्थानीय

बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह का समापन भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ” बीटिंग द रिट्रीट” से हुआ । पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्‍ला के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश पुलिस के ब्रास बैण्ड और मास्‍ड बैण्ड ने कन्सर्ट , मार्च पास्ट एवं सामूहिक वादन की आर्कषक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में पुलिस ब्रास बैण्ड द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी क्लासिकल धुनों के साथ ही नई एवं पुरानी हिन्दी फिल्मों के 8 गानों पर आकर्षक संगीतमय प्रस्तुति दी गई । दोनों बैण्ड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए बैण्डवार सामूहिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।

श्री सुनील कटारे के नेतृत्‍व में ब्रास बैण्ड और मास्ड बैण्डस द्वारा संगीतमयी प्रस्‍तुतियां दी गयी। पुलिस ब्रास बैण्ड द्वारा बीटिंग द रिट्रीट में निम्न प्रस्तुतियाँ दी गई-

1

एल बिम्‍बो

स्‍पेनिश धुन

2

राग भोपाली

भारतीय क्‍लासिकल

3

मेरे रश्‍के कमर

हिन्‍दी फिल्‍म संगीत

4

दि फाइनल काउंटडाउन

जोये टेम्‍पेस्‍ट द्वारा गाया गया यूरोपियन गीत

5

तोबा ये मतवाली चाल

हिन्दी फिल्म संगीत

6

लेपो लामा

नेपाली फिल्म संगीत

7

ये रात भीगी-भीगी

हिन्दी फिल्म संगीत

8

आ….जाने जा

हिन्दी फिल्म संगीत

कार्यक्रम की समाप्ति में बैण्ड ने सामूहिक प्रस्तुति दी एवं ”सारे जहाँ से अच्छा” एवं जहाँ डाल डाल पर सोने की चिडि़या गानों की धुन पर मार्चपास्ट किया। राष्ट्रगान के पश्चात आतिशबाजी का आकर्षक कार्यक्रम हुआ।

बीटिंग द रिट्रीट सैन्य व अर्ध्द सैन्य बलों की प्राचीन परंपरा है। युद्ध के बाद जब सैन्य टुकड़ियां वापस अपने कैम्पों में आती थी तो युद्ध के तनाव को कम करने के लिए एवं मनोरंजन के लिए बैण्ड वादन का कार्यक्रम रखा जाता था । भारत में इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की औपचारिक समाप्ति होती है।

इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक श्री के.एन.तिवारी, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन श्री वी.के. सिंह, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एस.ए.एफ. श्री विजय यादव सहित अन्‍य अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक तथा वरिष्ठ अधिकारी, सेवानिवृत्‍त वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित रहकर ”बीटिंग द रिट्रीट ” की संगीतमयी संध्या का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *