भोपाल : प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हालात ये हैं कि सभी संभाग शीतलहर की चपेट में रहे। भोपाल समेत 25 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा।
पहली बार… प्रदेश के चारों बड़े शहर एक साथ शीतलहर की चपेट में
- चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में एक साथ शीतलहर चली। इंदौर को छोड़कर तीनों शहरों में एक साथ कोल्ड डे रहा।
- पहली बार प्रदेश के चारों कोनों उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के सभी इलाकों में जनवरी में एक जैसा मौसम रहा।
- भोपाल में लगातार तीसरे दिन कोल्ड डे रहा। इससे पहले 2012 में 10, 11 और 12 जनवरी को ऐसी ही स्थिति बनी थी।
दो दिन राहत… दिन और रात में तापमान बढ़ेगा : बुधवार से सिर्फ दो-तीन दिन तक कड़ाके की ठंड से मामूली राहत मिलने की संभावना भी है। दिन और रात के तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है।
लेकिन… कुछ जगह पाला पड़ने की संभावना : मौसम केंद्र की प्रवक्ता ममता यादव ने बताया कि उज्जैन, रीवा, शहडोल, इंदौर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के शहरों में कहीं-कहीं पाला पड़ने के आसार हैं।
7 शहरों में सीवियर कोल्ड डे रहा : उमरिया, जबलपुर, मलाजखंड, सिवनी, सागर, बैतूल, खंडवा।
15 शहरों में कोल्ड डे : भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, रीवा, मंडला, दमोह, होशंगाबाद, राजगढ़, धार, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, गुना, दतिया।
सबसे ठंडे शहर… उमरिया 2.30, खजुराहो 2.50, नौगांव 2.80, दमोह-मंडला-खरगोन 3.00, बैतूल 3.20, गुना 3.70