- विदेश

माफिया सरगना रवि पुजारी सेनेगल से गिरफ्तार, पूछताछ के लिए लाया जा सकता है भारत

नई दिल्ली: माफिया सरगना रवि पुजारी के सेनेगल (दक्षिण अमेरिका) की राजधानी डकार से गिरफ्तार होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। उसे पूछताछ के लिए भारत भी लाया जा सकता है। इससे पहले माना जा रहा था कि पुजारी ऑस्ट्रेलिया में छिपा है। 1990 के दशक में वह मुंबई से अपना गिरोह संचालित करता था। कर्नाटक पुलिस ने पुजारी के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था।

रवि पुजारी छोटा राजन को अपना उस्ताद मानता था। राजन और पुजारी अंतरराष्ट्रीय अपराधी दाऊद इब्राहिम के लिए काम करते थे। हालांकि, 2001 में दोनों अलग हो गए। राजन फिलहाल नवी मुंबई की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

पिछले साल जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के नेता उमर खालिद, स्टूडेंट एक्टिविस्ट शहला राशिद और दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने पुजारी की तरफ से धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी समेत देश के खिलाफ काम कर रहे लोगों को भी धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *