- प्रदेश

ओडिशा से टकराया ‘तितली’, उखड़े बिजली के पोल

चक्रवाती तूफान ‘तितली’ भयावह रूप ले चुका है| चक्रवात की आशंका के मद्देनजर ओडिशा राज्य सरकार ने पांच तटीय जिलों के निचले क्षेत्रों से तीन लाख से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया है|

126 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रहीं हवाएं, NDRF की 18 टीमें तैनात|

गुरुवार सुबह तूफान ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराया| फिलहाल इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है| चक्रवात ओडिशा के तटीय इलाकों से गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे टकराया. निचले इलाकों में रहने वाले दस हजार लोगों को  ने सुरक्षित बचा लिया गया है|

SRC ने कहा है कि पेड़ उखड़ने के चलते ओडिशा के गजपति जिले में कई जगह टेलीफोन और बिजली की लाइनों में दिक्कत आ रही है| उन्होंने कहा कि बाधित सड़कों को सही करने की पूरी कोशिश की जा रही है ताकि विद्युत सेवा जल्द से जल्द बहाल हो सके|

जमीन पर दस्तक देने के बाद तूफान के धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व में फिर से वक्र करके ओडिशा को पार करके गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के हिस्से की तरफ बढ़ने और फिर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है| अधिकारियों ने कहा कि तूफान से पेड़ और बिजली के खंभों के उखड़ने और कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *