अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डील करके भारत ने बड़ी गलती की। यह अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट (काटसा) का उल्लंघन है, जिसका परिणाम भारत को भुगतना पड़ेगा।
ट्रम्प ने यह भी कहा कि ईरान से 4 नवंबर के बाद तेल आयात जारी रखने वाले देशों को भी अमेरिका की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। रक्षा विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि रूस से मिसाइल डील के बाद भारत को काटसा के तहत अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिका ने हाल ही में काटसा का इस्तेमाल करके चीन की रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए थे। वहीं, सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने काटसा के तहत भारत को छूट देने पर जोर दिया है।
‘काटसा’ ट्रम्प प्रशासन को आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंधों के माध्यम से रूस, ईरान और उत्तर कोरिया को निशाना बनाने की ताकत देता है। इसके तहत रूस, ईरान और उत्तरी कोरिया से व्यापार सौदे करने वाले देशों को काटसा के तहत अमेरिकी प्रतिबंध का सामना करना पड़ता है।