वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने विश्व बैंक के नए प्रेजिडेंट के चुनाव के लिए डेविड मल्पास को नॉमिनेट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट के पूर्व अर्थशास्त्री रहे मल्पास फिलहाल अमेरिकी सरकार के वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि डेविड मल्पास विश्व बैंक के प्रखर आलोचक रहे हैं।
A @realDonaldTrump administration official said #DavidMalpass would honour the @WorldBank‘s standards, including initiatives to combat #climatechange. But he would be a “pro-growth reformer” who would work to better economic growth in the poorest countries.https://t.co/6R0BTA872h
— Firstpost (@firstpost) February 7, 2019
बुधवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मल्पास उन देशों को लोन मुहैया कराने की कोशिश करेंगे, जो बेहद गरीब हैं और उन्हें आर्थिक स्रोतों की हद से ज्यादा जरूरत है। मल्पास के नाम का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह विश्व बैंक में स्थिरता के मजबूत पक्षधर होंगे। ट्रंप ने यह भी उम्मीद जताई कि मल्पास यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकी सरकार का यह उद्देश्य पूरा हो कि टैक्सपेयर्स का पैसा प्रभावी तरीके से खर्च हो।
वहीं, इस मामले में डेविड मल्पास ने कहा कि वह ऐसी नीतिया लागू करेंगे, जिससे कि विश्व बैंक दुनियाभर में गरीबी से लड़ सके और आर्थिक मौके बढ़ सकें। अगर मल्पास विश्व बैंक के प्रेडिडंट चुने जाते हैं तो वह साउथ कोरिया के जिम यॉन्ग किम का स्थान लेंगे। जिम ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। आपको यह भी बता दें कि 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में मल्पास ने ट्रंप के आर्थिक सलाहकार के रूप में काम किया था।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अध्यक्ष का चुनाव यूरोप करता है, जबकि वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष का चुनाव अमेरिका द्वारा किया जाता है क्योंकि वह बैंक का सबसे बड़ा निवेशक है. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्नुचिन और इवांका ट्रंप (ट्रंप की सलाहकार और बेटी) ने वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष पद के लिए डेविड मल्पास का चयन किया है.