- स्थानीय

कांग्रेस के साथ नहीं एसपी-बीएसपी, बीजेपी को हो सकता है फायदा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एसपी, बीएसपी समेत अन्य क्षेत्रीय दलों को साथ लाने में कामयाब साबित नहीं हो पाई है। कांग्रेस की यह चूक बीजेपी के लिए फायदेमंद नजर आ रही है। क्षेत्रीय दलों ने मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

अगर बीएसपी, एसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP)को कांग्रेस अपने साथ ला पाती तो उसका वोट शेयर बीजेपी से अधिक होता। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि गठबंधन को लेकर कांग्रेस की अनिश्चितता से पार्टी को विश्वास हासिल करने का मौका मिला है। साथ ही अपनी कमजोरी पर काम करने का भी मौका मिला है।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रभात झा का कहना है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन का प्रयास सफल नहीं हुआ, क्षेत्रीय दलों ने उन्हें खारिज कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *