हैमिल्टन : लगातार 10 बार से टी20 इंटरनैशनल सीरीज से चला आ रहा भारतीय टीम का अजेय सफर रविवार को थम गया। कॉलिन मुनरो की अगुआई में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर न्यू जीलैंड ने सीरीज के तीसरे और और आखिरी T20I में भारत को 4 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यू जीलैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने इससे पहले 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी।
न्यू जीलैंड के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम विजय शंकर (43), कप्तान रोहित शर्मा (38) और ऋषभ पंत (28) की पारियों के बावजूद छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी। दिनेश कार्तिक (16 गेंद में नाबाद 33, 4 छक्के) और क्रुणाल पंड्या (13 गेंद में नाबाद 26, दो चौके, दो छक्के) ने सातवें विकेट के लिए 4.4 ओवर में 63 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। न्यू जीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनकर ने क्रमश: 27 और 32 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
Congratulations to New Zealand on winning the series 2-1 #NZvIND pic.twitter.com/x829ObFkBN
— BCCI (@BCCI) February 10, 2019