भागीदार देशों के 95 से अधिक ऊर्जा मंत्री हुए शामिल, 70 देशों के 7000 प्रतिनिधि पेट्रोटेक-2019 में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नोएडा में आयोजित होने वाले एक्सपो मार्ट में13वें अंतरराष्ट्रीय तेल-गैस सम्मेलन और पेट्रोटेक-2019 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पीएम पेट्रोटेक-2019 के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया। पेट्रोटेक को भारत का प्रमुख हाइड्रोकार्बन सम्मेलन माना जाता है। ‘पेट्रोटेक, 2019’ में 70 देशों के सात हजार प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है जिनमें प्रौद्योगिकीविद, वैज्ञानिक, योजनाकार, नीति-निर्माता, प्रबंधन विशेषज्ञ, उद्यमी, सेवा प्रदाता और विक्रेता शामिल होंगे।
Towards a vibrant oil and energy sector. Addressing @Petrotech2019. https://t.co/hnhcTvRKJZ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 11, 2019