नई दिल्ली: करोल बाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। इसमें 17 लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग ने बताया कि ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं। जान बचाने के लिए तीन लोग चौथी मंजिल से कूद गए। इनमें से एक की मौत हो गई। दो जख्मी हैं।
#Delhi: 17 people lost their lives in fire that broke out at hotel located on Gurudwara Road in #Karolbagh area. pic.twitter.com/W426X5twBY
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 12, 2019
बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार ने 35 कमरे बुक किए थे। वे शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। हादसे में 35 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। दमकल विभाग के डिप्टी चीफ सुनील चौधरी के मुताबिक, करीब ढाई घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Death toll likely to rise. people jumped off the building to save themselves. horrific scene. #karolbagh pic.twitter.com/qgMrcs5hp7
— Vikas Tripathi (@vikasjournolko) February 12, 2019
इस होटल में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार और मंजिल थीं। बताया जा रहा है कि आग तीसरी मंजिल पर लगी और ऊपर तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा असर दूसरी और चौथी मंजिल पर हुआ।