- देश

राष्ट्रसेवा बताकर शादी के कार्ड पर लिखा- मोदी को फिर बनाएं PM

हैदराबाद के एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर मैसेज छपवाकर अतिथियों से अपील की है कि लोकसभा चुनाव में वे मोदी को वोट करें. वहीं दूसरी ओर, भोपाल के एक व्यक्ति ने बहन की शादी के लिए जो कार्ड छपवाया है उसमें बीजेपी को वोट देने और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की गई है.

भोपाल के बैरसिया रोड की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले कमलेश यादव की बहन तुलसा की शादी 19 फरवरी को होगी. कमलेश ने कहा कि वे पीएम मोदी को काफी पसंद करते हैं और उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. उन्होंने करीब 350 कार्ड छपवाए हैं.

राष्ट्रसेवा बताकर शादी के कार्ड पर लिखा- मोदी को फिर बनाएं PM

इतना ही नहीं, कमलेश ने शादी के जो कार्ड बनवाए हैं उसके साथ 2 पन्नों का पैंपलेट भी है जिसमें पिछले 5 सालों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जिक्र है.

उधर, हैदराबाद के मोदी समर्थक मुकेश राव यांदे ने अतिथियों से अपील की है कि वे महंगे तोहफे की जगह मोदी को वोट देने का प्रॉमिस करें.  27 साल के मुकेश ने शादी के 600 कार्ड के कवर पर लिखवाया है- “Our Gift is your VOTE for MODI in 2019 Lok Sabha Election”.

मुकेश की शादी 21 फरवरी को होने वाली है. उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सरकारी नौकरी करने वाले मुकेश को जब ऐसा कार्ड तैयार कराने का आइडिया आया तो परिवार और उनकी होने वाली पत्नी से विरोध का सामना भी करना पड़ा. लेकिन उन्होंने सबको राजी कर लिया. उन्होंने इसे राष्ट्रसेवा बताया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *