इंदौर : भाजपा सरकार में मंत्री रहे लालसिंह आर्य के खिलाफ चल रहे हत्या के प्रकरण की सुनवाई अब भोपाल में होगी। अब तक यह केस लहार में चल रहा था। सीबीआई ने हाईकोर्ट में रिविजन पिटिशन लगा रखी थी। इसमें एक इंटरविन एप्लीकेशन दायर हुई थी।
इंटरविनर की ओर से अधिवक्ता वैभव श्रीवास्तव, अंशुमान श्रीवास्तव ने एप्लीकेशन दायर की थी। पूर्व मंत्री आर्य के खिलाफ कांग्रेस विधायक की हत्या किए जाने के आरोप में प्रकरण चल रहा है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। सीबीआई ने हाई कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि इंदौर में सीबीआई मामलों की स्पेशल कोर्ट है। इस केस को यहां शिफ्ट किया जाए। इसी याचिका के साथ इंटरविन एप्लीकेशन भी दायर की गई थी।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मंत्री आर्य को गिरफ्तार किए जाने के लिए सीबीआई ने छापेमारी की थी। हाई कोर्ट में उनकी तरफ से अर्जी लगाकर कार्रवाई रोके जाने की मांग की गई थी। हाई कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार कर पूरी कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। अब अंतिम सुनवाई हुई तो कोर्ट ने केस को भोपाल शिफ्ट किए जाने के आदेश दिए।