नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी के खिलाफ एक ट्वीट किया। इसके 40 मिनट बाद वह एक अन्य मामले में अनिल की तरफ से कोर्ट में पेश हुए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सिब्बल को आड़े हाथ लिया। एक यूजर ने लिखा, “कांग्रेस कितनी नीचे जाएगी, इसकी कोई सीमा नहीं है। राफेल पर राहुल गांधी जिस व्यक्ति पर निशाना साध रहे हैं, उसी व्यक्ति को उनकी पार्टी बचा रही है। न तो नैतिकता बची है और न ही शर्म।”
अभिजीत मजूमदार ने लिखा, “कपिल सिब्बल राफेल मुद्दे पर कोर्ट में अनिल अंबानी के बचाव में खड़े होते हैं। वह पार्टी की तरफ से राफेल पर अनिल पर सवाल भी उठाते हैं। याद रखिए दोस्तो, गंदा है पर धंधा है ये।
Kapil Sibal defends Anil Ambani on #Rafale in court. He slams the same Anil Ambani for Rafale on party’s behalf. A man of convictions.
Remember friends, ganda hai par dhanda hai ye…— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) February 12, 2019
सिब्बल ने मंगलवार को सुबह 9.51 बजे अनिल अंबानी के खिलाफ ट्वीट किया। सिब्बल ने लिखा- “लगता है कि एयरबस, फ्रांस सरकार, अनिल अंबानी सभी को पता था कि फ्रांस दौरे पर प्रधानमंत्री एमओयू पर दस्तखत करेंगे। सरकार का झूठ सामने आ गया।”
It seems Airbus , French Government , Anil Ambani all knew that the PM will sign an MOU on his visit to France between 9th and 11th April , 2015 .
This Government’s lies exposed. pic.twitter.com/rJGNNycaRH
— Kapil Sibal (@KapilSibal) February 12, 2019
इसके बाद वह मानहानि के मामले में अंबानी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी हाजिर थे। 550 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं करने पर टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन इंडिया की याचिका पर कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा था। हालांकि, इस मामले की सुनवाई कोर्ट ने बुधवार तक के लिए टाल दी। बाद में एक चैनल ने सिब्बल के हवाले से कहा कि राफेल विवाद सामने आने से काफी पहले से वह अंबानी के लिए वकालत कर रहे हैं।