भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए दो दिवसीय ‘अवसर 2019’ रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रविन्द्र भवन और मानस भवन में 15 एवं 16 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा शुभारंभ करेंगे। मेले में देश और प्रदेश की 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होगी। इनमें सभी आईटीआई, 10वी-12वीं ग्रेजुएट, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसमें हजारों युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।
पीसी शर्मा ने इनोवेशन सेंटर उद्घाटन किया
मध्यप्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पीसी शर्मा ने अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी नेटलिंक के इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान शर्मा ने संस्थान का अवलोकन भी किया। पीसी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि कंपनी की कार्य पद्धति रचनात्मक और सतत अनुसंधान से युक्त होनी चाहिए। उम्मीद है कि नेटलिंक का नवीन इनोवेशन सेंटर अपने नवीन अनुसंधानों से सभी के लिए लाभदायी साबित होगा।