- स्थानीय

शिक्षक भर्ती : 20 तक जमा होंगे फॉर्म, उम्र की गणना एक जनवरी 2019 से; कई आवेदक होंगे बाहर

भोपाल: शिक्षा विभाग में स्कूल शिक्षकों की भर्ती होना है। इसके लिए परीक्षा कराने का जिम्मा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को सौंपा गया है। बोर्ड ने जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें अायु गणना का आधार 1 जनवरी 2019 रखा गया है।

इसे लेकर उम्मीदवारों में असंतोष है। उनका कहना है कि जिस वर्ष के नाम से परीक्षा आयोजित की जाती है, उस वर्ष के जनवरी माह के मुताबिक आयु की गणना की जाती रही है।

बोर्ड ने अब तक सभी भर्तियों में ऐसा ही किया है, लेकिन पीईबी ने पहली बार विज्ञापन की शर्त बदल दी है। खास बात यह भी है कि 20 अक्टूबर 2018 तक ही आवेदन जमा होना है। एेसे में 1 जनवरी 2019 के हिसाब से आयु का निर्धारण करने का क्या औचित्य?

कई आवेदक ऐसे हैं, जो वर्ष 2011 से दोबारा भर्ती परीक्षा होने का इंतजार करते हुए अब उम्र की उस दहलीज पर आ गए हैं कि 1 जनवरी 2019 से गणना करने पर वे ओवरएज हो रहे हैं। इस संबंध में उम्मीदवारों ने बोर्ड से लेकर शासन तक को शिकायत की है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि सैकड़ों उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित रह गए।

अंतिम तारीख बढ़ाई
दरअसल, पीईबी ने उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सितंबर माह में विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए उच्च माध्यमिक के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर और माध्यमिक के लिए 12 अक्टूबर रखी गई थी। अब बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया है। विज्ञापन की शर्त के अनुसार आवेदक की आयु 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *