वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के मकसद से फंड जुटाने के लिए शुक्रवार को इमरजेंसी (आपातकाल) का ऐलान कर दिया। साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस (अमेरिकी संसद) ने दीवार के लिए 5.7 बिलियन डॉलर (करीब 40 हजार करोड़) नहीं दिए तो फिर से सरकार का शटडाउन करेंगे। ट्रम्प ने फंडिंग बिल को भी मंजूरी दे दी।
The Associated Press: US President Trump says he’ll declare a national emergency, use executive powers to bypass Congress, obtain more money for border wall. (file pic) pic.twitter.com/SGwSRapDbl
— ANI (@ANI) February 15, 2019
ट्रम्प ने कहा कि सीमा पर ड्रग्स की तस्करी की समस्या है। मध्य अमेरिका से आ 15 हजार लोग कैंप लगाकर सीमा पर बैठे हुए हैं और अमेरिका में घुसने का इंतजार कर रहे हैं। आपातकाल लगाने की यह एक बड़ी वजह है।
अमेरिका में लगा आपातकाल भारत में लगी इमरजेंसी की तरह नहीं है, जिसमें सभी नागरिक अधिकार खत्म हो जाते हैं और लोगों को बिना कारण के गिरफ्तार कर लिया जाता है। इसके बजाय अमेरिका में सरकार एक तय लिमिट में ही कामों को अंजाम देती है।
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नेंसी पेलोसी और सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर ने इमरजेंसी को गैरकानूनी बताया। साथ ही कहा कि इससे राष्ट्रपति की शक्तियों का गलत इस्तेमाल होगा।
कांग्रेस ने गुरुवार को सीमा पर 88 किमी की फेंसिंग के लिए 1.375 बिलियन डॉलर की रकम पास कर दी। लेकिन ट्रम्प 5.7 बिलियन डॉलर की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ही उन्होंने मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाए जाने का ऐलान किया था।